अब वाहनों को लेकर मध्य प्रदेश में नई निति लागू , लगभग 24 लाख से भी अधिक गाड़ियां हो सकती है स्क्रैप।

भोपाल – अगर आपका वाहन 15 साल से ज्यादा पुराना है तो आपका वाहन हो सकता है स्क्रैप। हालहिल में मध्य प्रदेश का आम बजट पेश किया गया है जिसमे कंडम या फिर जो वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने हैं,अब उन्हें चालकों को चलने की अनुमति नहीं है जो वाहन 15 साल पुराने है उन्हें जपत कर लिया जायेगा। अब चाहे वह कार हो या बाइक। अगर आपका वाहन 15 साल से पुराना है,तो उसको फिर से फिटनेस टेस्ट में रखना होगा।

इसके बाद यदि आपका वाहन फिटनेस टेस्ट को फेल करता है तो वाहन का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। आंकड़ों की मानें तो लगभग 24 लाख से अधिक वाहन इस श्रेणी में आते हैं जिनमे से लगभग 16 लाख वाहन तो सिर्फ दो पहिया हैं।अगर आप पुराने वाहनों के पुनः रजिस्ट्रेशन की बात करें तो मध्य प्रदेश सरकार ने इसके शुल्क में 10% की वृद्धि कर दी है और साथ ही ऐसे वाहनों पर जो 15 साल से ऊपर के हैं और उन्होंने यदि फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है तो उनका रजिस्ट्रेशन केवल 5 वर्ष के लिए ही किया जायेगा। यानि एक बात तो तय है कि वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से वही प्रक्रिया ही करनी होगी।