अब ट्रेन में भी महिला यात्रियों को पीरियड्स में सैनेटरी पैड्स मिलेंगे। पश्चिम-मध्य रेल जोन का भोपाल मंडल यह पहल करने जा रहा है। इसमें ट्रेन के कोच के अंदर ही सैनेटरी पैड्स मिलेंगे। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा है कि कोच में कांपेक्ट मशीन लगेगी।
पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के अंदर रेवांचल जैसी प्रीमियम ट्रेन में यह मशीन लगेगी। अगस्त आखरी तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर मशीन को इंस्टॉल करवा दिया जाएगा। ये पैड्स बाजार रेट पर ही मिलेंगे। यदि कोई एनजीओ या सामाजिक संस्था मदद करना चाहेगी तो भाव कम हो जाएंगे।
बीना रेलवे स्टेशन पर सफल रहा था प्रयोग
हाल ही में बीना रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए सेनेटरी नेपकिन मशीन लगाई गई है। वहां मिल रहे अच्छे रिस्पांस को देखते हुए रेल मंडल प्रशासन ने 1 प्रीमियम ट्रेन के 1 कोच में कांपेक्ट मशीन लगाकर देखी जाएगी। अच्छे फीडबैक के बाद मशीनों को बाकि कुछ और ट्रेनों में इंस्टॉल करवा दिया जाएगा।