भोपाल में अब होगा स्मार्ट काम, लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, जितनी बिजली ज़रूरत उतना रिचार्ज

भोपाल में 5 जुलाई से घरों में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएंगे। बिजली चोरी को रोकने के लिए पहले शहर के संवेदनशील इलाकों में यह काम शुरू होगा। यह काम अलग-अलग चरणों में चलेगा। पहले चरण में 2.66 लाख मीटर लगाए जाएंगे। सबसे पहल रहवासी इलाकों में काम शुरू होगा। इसके लिए कंपनी ने चारों डिवीज़न के फीडर चुन लिए है। पुराने शहर में शुरू होने वाला यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्यमन सिंह तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार की रिवेंप्ड रिफॉर्म्स डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के अंदर भोपाल में 255 करोड़ रूपए के बजट में ये काम होगा। सिटी सर्किल के वेस्ट डिवीज़न बिजली चोरी 15% के आसपास सबसे कम है इसलिए वहां दूसरे चरण में काम होगा।

स्मार्ट मीटर लगाने की वजह

पुराने भोपाल में कई इलाकों में हर महीने 1.30 करोड़ रूपए की बिजली चोरी होती है। स्मार्ट मीटर लगाने से ये रुक जाएगी।
1.70 लाख उपभोक्ताओं ने 7 महीने से बिल नहीं भरा है। स्मार्ट मीटर लगने से बिल बकाया ही नहीं रहेगा।
बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचती है, तब ट्रांसमिशन लॉस हो जाता है। अभी भी 3% हानि होती है।