मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों मंत्रियों के बेतुके बयानों को लेकर गर्माई हुई है। पहले मंत्री विजय शाह का बयान जहां एक ओर देश से लेकर पाकिस्तान के सियासी गलियारों में धूं-धूं करा रही है। यहीं अब मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के एक बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम देवड़ा ने ऐसा बयान दे डाला, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे सेना का अपमान बताया।
ऐसे बोले डिप्टी सीएम देवड़ा
दरअसल, देवड़ा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा- “जो दृश्य हमने देखे, वह भीतर तक झकझोर देने वाले थे। पर्यटक बनकर गए निर्दोष लोगों को चुन-चुनकर, धर्म पूछकर निशाना बनाया गया। महिलाओं को एक ओर खड़ा किया गया, और बच्चों के सामने उनके पिता को गोली मार दी गई। उस दिन से पूरे देश में उबाल था। जब तक इसका बदला नहीं लिया जाता, तब तक देश को चैन नहीं मिलेगा। यहीं बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि –
“हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। देश की सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं, और पूरा देश भी नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।”
यहीं से विवाद खड़ा हो गया।
कांग्रेस ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देवड़ा का बयान न केवल सेना का अपमान है, बताया बल्कि यह संकेत भी दिया कि सेना किसी राजनीतिक नेतृत्व के चरणों में नतमस्तक नहीं है। ऐसा बयान भारतीय सेना की गरिमा और उसकी स्वतंत्रता के खिलाफ है। फिलहाल, यह बयान सियासी तूफान का रूप ले चुका है