Omkareshwar Jyotirling : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक, पूजन, आरती देखना हर भक्त की मनोकमना होती है। खासकर दूर-दूर के श्रद्धालु की इच्छा होती है कि वे भी भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन और आरती देख सके।
वहीं कई बार पारिवारिक और सामाजिक व्यावसायिक कारणों से भी पास के श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर में उपस्थित नहीं हो पाते है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के हित में एक निर्णय लिया है।
श्रद्धालुओं के लिए ओंकारेश्वर मंदिर प्रशासन ने “ई-आराधना” सुविधा शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन ने ओंकारेश्वर मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट www.shriomkareshwar.org बनवाई है। जिस पर “ई-आराधना” सुविधा उपलब्ध है। इसके माध्यम से श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, नर्मदा पूजन, पंचामृत अभिषेक, महामृत्युंजय जाप सभी ऑनलाइन देख सकेंगे।
साथ ही वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु तारीख और समय भी चयन कर सकते है। ताकि निर्धारित समय पर भक्त वीडियो लिंक के माध्यम से लाइव पूजा में शामिल हो सकेंगे। साथ ही पूजन संपन्न होने के पश्चात प्रसाद को स्पीड पोस्ट के जरिए श्रद्धालुओ के पते पर भी भेजा जाता है।
खास बात ये है कि “ई-आराधना” सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी उपयोगी और सराहनीय साबित हो रही है, जो स्वास्थय संबंधी कारणों और ओमकारेश्वर से काफी दूर रहते है।