Indore News : आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट का रोमांच अब इंदौर में भी देखने को मिलेगा। शहर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट दरों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।
खास बात यह है कि दर्शकों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े, इसके लिए टिकट दरें किफायती रखी गई हैं। सबसे सस्ता टिकट महज 100 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि सबसे महंगा टिकट 525 रुपए का होगा। उम्मीद है कि इस बार दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी और महिला क्रिकेट को भरपूर समर्थन मिलेगा।
मैच के कार्यक्रम के अनुसार होल्कर स्टेडियम में पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड, 19 अक्टूबर को भारत और इंगलैंड और 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
एमपीसीए यानी मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के मुताबिक टिकट बहुत ही किफायती दरों पर रखा गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिकेट देख सके। इसके लिए भारत-इंग्लैंड मुकाबले के लिए पूर्व और पश्चिम निचले स्तर की सीट का टिकट मात्र 100 रूपए और दक्षिण मंडप प्रथम स्तर का टिकट 525 रूपए निर्धारित किया गया है। साथ ही अन्य चार मुकाबले के लिए टिकट मात्र 100 रूपए से शुरु होकर 320 रुपए तक उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न स्टैंड के लिए चरणबद्ध (किश्तवार) मूल्य निर्धारण भी किया गया है।