अब नहीं लगाने पड़ेंगे कॉलेज में चक्कर, मोबाइल ऐप पर DAVV विद्यार्थी कर सकेंगे शिकायत

DAVV INDORE: हाल ही में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने छात्र-छात्राओं की शिकायतों के समाधान के लिए एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने का फैसला लिया है। इस मोबाइल एप के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे ही अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कर सकेंगे और निर्धारत समय पर उन्हें समाधान मिल सकेगा। मोबाईल एप्लीकेशन विकसित होने से विद्यार्थियों के समय की भी बचत होगी।

मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे ही विद्यार्थी अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन और ट्रांसक्रिप्ट से लेकर होस्टल और रेगिंग से जुड़ी शिकायतों को दर्ज कर सकेगे। इससे उन्हें बार-बार डीएवीवी में नहीं आना पड़ेगा।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इसके लिए एक खास मोबाइल एप को बनाने पर कार्यरत है। सबसे खास बात ये है कि डीएवीवी मध्यप्रदेश का पहला ऐसा शैक्षणिक संस्थान बन चुका है, जो विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान रखकर मोबाइल एप विकसित कर रहा है। खास बात है कि इसका लाभ दूर-दराज के क्षेत्रों और जिलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा। इनमें यूटीडी और कॉलेजों में अध्ययनरत आठ लाख विद्यार्थी शामिल है।

आपको बता दें कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के विकास में एक निजी आईटी कंपनी जुटी है। शैक्षणिक अकादमी और विद्यार्थी की सुविधा और शिकायतों की सूची के आधार पर आईटी कंपनी मोबाइल एप्लीकेशन में नए फीचर्स जोड़ेगी। सितंबर महीने तक ये एप्लीकेशन स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध रहेगी।