बुजूर्गों के “दर्द को किया दुबई में प्रवासी भारतीयों ने महसूस”, देखभाल के लिए किया 100 करोड़ का निवेश

दुबई में रह रहे भारतीय मूल के CA प्रवीण मेहता ने मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से एक परियोजना और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली “सस्टेनेबल सिटी” के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना का प्रस्ताव दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपके बच्चे विदेशों में हैं, तो हम आपका परिवार हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं चला रही है, जिनके बच्चे विदेश में हैं। स्वास्थ्य विभाग और संबंधित जिलों के कलेक्टरों को उनकी देखभाल के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम के दौरे का है आज दुसरा दिन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी दुबई यात्रा की शुरुआत रविवार को प्रवासी भारतीय समुदाय से संवाद के साथ की। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दुबई दौरे का दूसरा दिन है. CM के दिन की शुरुआत दुबई के होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से हुई. इसमें प्रदेश की उपलब्धियों, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और प्रवासी भारतीयों और दुबई के भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए उनसे अपील करेंगे.

अप्रवासी भारतीयों की 25 कंपनियों ने दिखाया उत्साह
दुबई में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों और पेशेवरों से मुलाकात की। इस दौरान 25 से अधिक कंपनियों के CEO और 15 से ज्यादा उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताते हुए करीब 1000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

इंदौर में मिलेगी दुबई की शिक्षा
फ्यूचर वाइज एजुकेशन की CEO अंजू भाटिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने गृह राज्य में ही मिल सकेगी। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति, बटिक प्रिंट, लोकनृत्य और गीतों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। सीएम इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का संदेश देंगे।

अरब संसद अध्यक्ष को दिया एमपी आने का न्योता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से भी सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश की निवेश नीति, लॉजिस्टिक्स और ग्रीन एनर्जी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आगामी एनर्जी समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। अल यामाहि ने प्रवासी भारतीयों की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को ‘उम्म-ए-अली’ कहकर सम्मानित किया और उन्हें अपने घर परिवार समेत आने का निमंत्रण दिया।