National Stock Exchange: NSE ने 23 फरवरी से शाम 5 बजे तक Interest rate derivatives के लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ाया

National Stock Exchange: (NSE) Interest rate derivatives के लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ाकर शाम 5 बजे तक कर दिया है। यह नया बदलाव 23 फरवरी से लागू होगा। अभी स्टॉक एक्सचेंज पर इन कॉन्ट्रैक्ट्स के कारोबार का समय सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक है|

National Stock Exchange:NSE के सर्कुलर के मुताबिक, ‘फरवरी एक्सयायरी वाले इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के कॉन्ट्रैक्ट अब 23 फरवरी से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग यानी कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि इसके अलावा किसी दूसरे इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लिए कारोबार का समय नहीं बढ़ाया गया है।

23 फरवरी 2023 के बाद एक्सपायर (Expire) होने वाले सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट और उसके बाद पेश किए गए सभी नए कॉन्ट्रैक्ट भी एक्सपायरी के दिन शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.

NSE ने एक सर्कुलर में इसकी जानकारी दी. NSE ने कहा कि उसके इस कदम का मकसद अंडरलाइंग मार्केट को समय के साथ मिलाना है. टाइमिंग बढ़ाने की रूपरेखा बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने साल 2018 में तैयार की थी.

Pravesh Gour, Senior Technical Analyst at Swastika Investmart said  investors, who applied for the public offering for listing gains, may  maintain stop loss at Rs 350 and wait for further upside till
photo from social media :National Stock Exchange: NSE ने 23 फरवरी से शाम 5 बजे तक Interest rate derivatives के लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ाया