इंदौर में चिकित्सा महाकुंभ: 10 दिसंबर से न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी का 73वां राष्ट्रीय सम्मेलन, 75वीं वर्षगांठ पर जुटेंगे दुनियाभर के विशेषज्ञ

Indore News : इंदौर एक बार फिर चिकित्सा जगत के एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (NSI) अपना 73वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन (NSICON 2025) शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित करने जा रही है।

10 से 14 दिसंबर 2025 तक चलने वाला यह सम्मेलन इस मायने में बेहद खास है, क्योंकि इस वर्ष सोसाइटी अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रही है।

इस वर्ष के सम्मेलन की थीम ‘ब्रेन और स्पाइन केयर में चुनौतियों पर विजय’ रखी गई है। यह विषय न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध, तकनीकी विकास और वैज्ञानिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चुना गया है।

इंदौर में यह तीसरी बार है जब एनएसआई का यह प्रतिष्ठित सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इससे पहले 1999 और 2004 में हुए सफल आयोजनों के अनुभवों को देखते हुए, सोसाइटी ने अपनी प्लेटिनम जुबली (75वीं वर्षगांठ) मनाने के लिए इंदौर को चुना है।

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

एनएसआईकॉन 2025 का औपचारिक उद्घाटन समारोह 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई सी. पटेल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

700 से अधिक वैज्ञानिक प्रस्तुतियां

आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. वसंत डाकवाले और सचिव डॉ. जे. एस. कठपाल ने बताया कि यह सम्मेलन चिकित्सा मानकों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की एक पहल है। सम्मेलन के दौरान 700 से अधिक वैज्ञानिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें शोधपत्र, केस स्टडी, वीडियो प्रेजेंटेशन और डिबेट्स शामिल हैं।

इसके अलावा, 10 दिसंबर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण के लिए ‘SINNCON 2025’ नामक विशेष सत्र भी आयोजित होगा, ताकि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को बेहतर सहयोग मिल सके।

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिग्गजों का जमावड़ा

इस सम्मेलन में अमेरिका, यूरोप और ब्राजील सहित दुनिया भर के शीर्ष न्यूरोसर्जन और न्यूरोलॉजिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं में सीएनएस (यूएसए) के अध्यक्ष डॉ. डेनियल जे. होह, ईएएनएस (यूरोप) के अध्यक्ष डॉ. टॉर्स्टिन आर. मेलिंग और ब्राजीलियन सोसाइटी ऑफ न्यूरोसर्जरी के अध्यक्ष डॉ. पाउलो हेनरिके शामिल हैं।

भारत की ओर से एनएसआई के अध्यक्ष डॉ. मानस पाणिग्रही, डॉ. अतुल गोयल, डॉ. बी. के. मिश्रा और डॉ. लक्ष्मी नरसिम्हन जैसे वरिष्ठ विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।

विशेष सत्र और सामाजिक सरोकार

सम्मेलन में केवल तकनीकी सत्र ही नहीं होंगे, बल्कि सामाजिक जागरूकता पर भी जोर दिया जाएगा। 13 दिसंबर को पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वी. पी. मलिक का विशेष संबोधन होगा।

वहीं, 14 दिसंबर को सड़क सुरक्षा और हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की शुरुआत 7 विशेष ‘हैंड्स-ऑन’ कार्यशालाओं से होगी, जिसमें जटिल मस्तिष्क संरचना और एंडोस्कोपिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।