विकास यात्रा के विरोध में एनएसयूआई ने दिया धरना | निकाली शव यात्रा

एनएसयूआई ने निकली शब यात्रा

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया जा रहा है, इसी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा स्थानीय गांधी पार्क चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर विकास यात्रा की शव यात्रा निकाली गई।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शादाब खान ने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार के राज में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, नौकरी का नामोनिशान नहीं, प्रदेश का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है, अतिथि शिक्षक नियमितीकरण को लेकर सड़क पर हैं, बरसों से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, प्रदेश और जिले में भाजपा सरकार के द्वारा कहीं कोई विकास कार्य नहीं किया गया है, न तो जिले में कोई कृषि महाविद्यालय बना न ही मेडिकल कॉलेज,न ही अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय बना, जिले की सड़कों की हालत खराब है, जिले के कई घर और मोहल्ले ऐसे हैं जिन घर में सरकारी नल से पानी तक नहीं पहुंच पाता, लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिला फिर किस हिसाब से भाजपा के लोग यह विकास यात्रा निकाल रहे हैं |

जबकि केंद्रीय मंत्री सिंधिया का क्षेत्र, सांसद, राज्यमंत्री, निगम उपाध्यक्ष, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष अशोकनगर के फिर भी विकास कोसों दूर, उन्होंने कहा कि भाजपा को विकास यात्रा नहीं बल्कि विनाश यात्रा निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में एनएसयूआई द्वारा शव यात्रा निकालकर केंद्र एवं राज्य सरकार की छात्र युवा और जनविरोधी नीतियों को उजागर किया गया है। इस दौरान शहरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाय पटेल अनीता जैन सचिन शर्मा रितेश जैन रिंकू रघुवंशी विक्रम कुशवाहा सोनू सुमन शिवदीप रघुवंशी पवन रघुवंशी अभय सुराणा नितेश चौधरी सुंदरम रघुवंशी राजू जाट अंकुश यादव अभिषेक शर्मा मनोज भैया जितेंद्र त्यागी ओवैस खान सोनू रघुवंशी राहुल जैन आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।