एनएसयूआई ने पानी के प्याऊ का किया शुभारंभ साथ ही परीक्षार्थियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर 8999999115

अतुल शर्मा/अगर मालवा – आगर-मालवा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आगर में एनएसयूआई द्वारा छात्रों व आमजन के लिए निःशुल्क पानी का प्याऊ का शुभारंभ किया एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि एनएसयूआई आगर विधानसभा के परीक्षा केंद्र पर छात्रों के लिए पानी के प्याऊ लगा रही है आज उत्कृष्ठ विद्यालय आगर में शुभारंभ किया और आने वाले दिनों में अन्य केंद्रो पर भी लगाएगी साथ ही भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा का वितरण किया जायेगा

छात्रों को परीक्षा में आने जाने व किसी भी तरह की समस्या आने पर हेल्प लाइन नम्बर 8999999115 जारी किया है किसी भी परिक्षा केंद्र में छात्रों को समस्या आने पर इस नंबर पर कॉल कर सकता है।। प्याऊ के शुभारंभ के अवसर पर एनएसयूआई नगर अध्यक्ष इमरान अली, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, आगर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह, कानड़ ब्लॉक अध्यक्ष किशोर गुर्जर, बिजानगरी ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह, सुमित बाथम, विशाल चौहान, अर्जुन मालवीय, जिब्राइल मुल्तानी,रामबाबू मालवीय मंगलेश जादमे, विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल देवड़ा एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।