शिवनारायण कुरोलिया/ अशोकनगर। बच्चों की बोर्ड,अन्य परीक्षाओं की तैयारियां एवं गंभीर बीमार मरीजों के लिए उस समय स्थिति और भी बेहद गंभीर हो जाती है जब इस शादी विवाह के मौसम में निर्धारित समय से अधिक देर रात तक अनावश्यक रूप से डीजे एवं बैंड बाजे ऊंची आवाज में बजाए जाते हैं,जो अन्य लोगों के लिए असहनीय हो जाते हैं।
इसका विपरीत प्रभाव परीक्षार्थियों एवं मरीजों पर पड़ता है, लेकिन इस बात की परवाह किए बगैर लोग अपनी मौज मस्ती में दूसरों को होने वाली परेशानी भूल जाते, प्रशासन भी ऐसे लोगों पर नियम होने के बावजूद कार्रवाई करने से कतराता है, शादी विवाह के अलावा भी लोग अपने मनोरंजन के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर ऊंची आवाज में गाने बगैरा चलाते हैं, इससे परेशान होकर शुक्रवार को छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने की मांग की गई।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव शादाब खान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाए जाने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया, जिसमे मांग की गई कि मार्च 2023 से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, छात्र दिन–रात परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, परंतु जिले में लगातार शादी–विवाह, धार्मिक तथा राजनीतिक आयोजनों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अधिक देर तक तेज आवाज में हो रहा है।
जिसके कारण छात्रों को पढ़ाई में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के भविष्य और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बोर्ड परीक्षा अवधि तक रोक लगाई जाए,आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं। इस दौरान पवन रघुवंशी, ललित रघुवंशी, राजू जाटव, देवेन्द्र बैरागी, दिव्यांशु शर्मा, आयुष यादव, सुंदरम रघुवंशी, संजय रघुवंशी, विवेक रघुवंशी, आकाश रघुवंशी, शिवदीप रघुवंशी,अभिषेक शर्मा, शरद यादव, रोहित पटेल आदि उपस्थित रहे।