Aaj ka ank rashifal 29 August 2023: ज्योतिष शाराशिफल का काफी विशेष महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना नसीब और तकदीर लिखवाकर लाया हैं। हर मनुष्य अपनी एक निश्चित जन्म दिनांक , राशि, भाग्यांक, मूल्यांक, समय पहर, तिथि लेकर पैदा हुआ हैं। वहीं हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।
ज्योतिष विद्या में अंक राशिफल का जातक के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनका गहन अध्ययन किया जाता हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस विषय का बोध होता हैं। साथ ही पता चलता हैं कि आज का दिन शुभ रहेगा या हानिकारक। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।
मूलांक 1
मूलांक 1 वाले जातकों के व्यापार कारोबार में होगी जबरदस्त वृद्धि। किस्मत का मिलेगा पूरा साथ। साथ ही आपके धन कोष में होगी वृद्धि। सूझबूझ से करें सभी कार्य। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्य की खूब तारीफ होगी। आप अपनी फैमिली के साथ एक खुशनुमा दिन गुजारेंगे।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला हैं। पैसे के या फिर उधारी देने के मामले में सावधानी बरतें अन्यथा आप पर कोई बड़ा इल्जाम लग सकता हैं। आज व्यापारियों को किसी बड़ी डील से जबरदस्त मुनाफा मिल सकता हैं। अपने लाइफ पार्टनर संग आप एक बेहद खुशहाल समय व्यतीत करेंगे।
मूलांक 5
मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन धन को अर्जित करवाने वाला सिद्ध होगा। कहीं भी निवेश करना आपके लिए बेहद हानिकारक हो सकता हैं। आज आप किसी भी बड़े कार्य को हाथ में लेने से बचें। आज आपके सोचे समझे सभी कार्य पूर्ण होंगे। भविष्य में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती हैं। जिससे आप काफी खुश रहेंगे।