Nursery student बंदूक लेकर पहुंचा स्कूल, तीसरी के छात्र को मारी गोली

स्वतंत्र समय, सुपौल

बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां लालपट्टी इलाके में स्थित निजी स्कूल के नर्सरी के छात्र ने ( Nursery student ) 10 साल के स्टूडेंट को गोली मार दी। गोली छात्र के हाथ में लगी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आखिर Nursery student के पास बंदूक आई कहां से

जानकारी के अनुसार, पांच साल का बच्चा अपने बैग में बंदूक छिपाकर ले गया था। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस ये पता लगाने की कोशश कर रही है कि आखिर नर्सरी के छात्र के पास बंदूक कहां से आई। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के अनुसार, नर्सरी के छात्र ने 10 वर्षीय छात्र आसिफ पर गोली चला दी, जो उसी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ता है। गोली उसके बाएं हाथ में लगी। घायल आसिफ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

बच्चों के बैग की नियमित जांच की जाए

पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा-हम स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं कि स्टूडेंट्स के बैग नियमित जांच की जाएं। स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार लापरवाही कैसे हुई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने लालपट्टी गांव स्थित एनएच 327 को विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।