स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। सीबीआई ने जबलपुर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है। तीन कैटेगरी में सीबीआई ने हाईकोर्ट रिपोर्ट सौंपी है। पहले कैटगरी में वो कॉलेज जो चलाने लायक है, दूसरी कैटगरी वो जहां कई कमियां पाई गई और तीसरी कैटगरी वो जो चलाने लायक ही नहीं है।भोपाल के गांधी मेडिकल नर्सिंग कॉलेज सहित 9 शासकीय कालेजों में कमियां पाई गई। रीवा का शासकीय नर्सिंग कालेज चलाने की स्थिति में नहीं है। कॉलेजों के निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपी है।
310 नर्सिंग कॉलेजों में से 66 के हालात ज्यादा खराब
प्रदेश के 310 कॉलेजों में से 66 के हालात बहुत ज्यादा खराब है। 66 नर्सिंग कॉलेज सिर्फ कागजों तक सीमित जमीन पर कुछ नहीं। इसमें एक शासकीय कॉलेज भी शामिल है। सीबीआई की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। 310 में 73 कॉलेज में भी हालात ज्यादा ठीक नहीं है। 73 कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ से लेकर कई अनियमिताएं है। जांच में 310 कॉलेज में 169 ठीक पाए गए हैं। नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में हाईकोर्ट ने जांच के निर्देश दिए थे। सीबीआई को कोर्ट ने कॉलेज पहुंचकर नीरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। फर्जीवाड़े के कारण पिछले चार साल से परीक्षा नहीं हो पाई है। परीक्षा नहीं होने के कारण लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है।