फेम सिर चढ़ गया है! योग दिवस पर Nushrratt Bharuccha की हरकत ने मचाया बवाल, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

21 जून 2025 को पूरी दुनिया ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस दिन जहां लोग योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में जुटे थे, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गईं। योग दिवस के एक इवेंट में उनकी एक हरकत ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। आखिर क्या था पूरा मामला? आइए, विस्तार से जानते हैं।

योग दिवस इवेंट में क्या हुआ?

नुसरत भरूचा योग दिवस के मौके पर एक फिटनेस इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं। इस इवेंट में योग प्रशिक्षकों और उत्साही लोगों की एक बड़ी टीम मौजूद थी। आयोजकों ने नुसरत को स्टेज पर सम्मानित करने के लिए बुलाया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने स्टेज पर अपनी मौजूदगी दर्ज की, उसने सबका ध्यान खींच लिया।

वीडियो फुटेज के अनुसार, नुसरत स्टेज पर पहुंचीं और वहां पहले से मौजूद एक योग प्रशिक्षक को कथित तौर पर पीछे करने का इशारा किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी टीम के कुछ सदस्यों को आगे बुलाकर उनके साथ पोज देने की कोशिश की, जिसे दर्शकों ने अभद्र व्यवहार माना। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और नुसरत को निशाने पर ले लिया गया।

Nushrratt Bharuccha: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़

वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने नुसरत को आड़े हाथों लिया। कई यूजर्स ने उनकी इस हरकत को “घमंड” और “अभद्रता” करार दिया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां लोगों ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “योग दिवस जैसे शांतिपूर्ण अवसर पर भी स्टारडम दिखाने की क्या जरूरत थी? नुसरत को थोड़ा सम्मान करना सीखना चाहिए।”

विवाद बढ़ने के बाद नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, “योग दिवस का यह इवेंट मेरे लिए बहुत खास था। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर मेरी किसी हरकत से किसी को दुख पहुंचा, तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करती हूं।”