NZ Vs ZIM: सीफर्ट, रचिन और सोढ़ी ने फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को जिताया, जिम्बाब्वे को दी करारी मात

NZ Vs ZIM: त्रिकोणीय श्रृंखला में अपना अपराजित अभियान जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के पीछे टिम सीफर्ट और रचिन रवींद्र की शानदार अर्धशतकीय पारियां और इश सोढ़ी की घातक गेंदबाज़ी का अहम योगदान रहा।

NZ Vs ZIM: सीफर्ट और रचिन की तूफानी साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला न्यूजीलैंड के पक्ष में गया। टिम सीफर्ट और रचिन रवींद्र ने मिलकर 108 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। सीफर्ट ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंततः 75 रनों की पारी खेली। वहीं रचिन ने भी 39 गेंदों पर 63 रन बनाए।

इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने अंतिम ओवरों में तेज़ तर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन तक पहुंचाया।

NZ Vs ZIM:  सोढ़ी की फिरकी में उलझा जिम्बाब्वे

191 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 8वें ओवर तक ही टीम 44 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इश सोढ़ी ने अपनी फिरकी से कहर बरपाते हुए 12 रन देकर 4 विकेट झटके। मैट हेनरी ने भी दो अहम विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया।

हालांकि टोनी मुन्योंगा और ताशिंगा मुसेकीवा के बीच छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी ने स्कोर में कुछ इज़ाफा किया, लेकिन पूरी टीम 130 रन पर ढेर हो गई।

NZ Vs ZIM: जिम्बाब्वे की फील्डिंग ने किया निराश

जिम्बाब्वे की हार में उनकी कमजोर फील्डिंग ने भी बड़ा योगदान दिया। सीफर्ट को एक बार जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। रिचर्ड नगारवा ने 34 रन देकर चार विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए।