श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा का शपथ ग्रहण समारोहपूर्वक संपन्न समाज के विकास के लिए आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाना होगा : के के श्रीवास्तव

ललितपुर। श्री चित्रगुप्त का सभा ललितपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकमगढ़ के केके श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि नीरज श्रीवास्तव उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव श्रीवास्तव उपाध्यक्ष बजाज पावर प्लांट ललितपुर ने की।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। चित्रांश बंधुओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा अतीत बड़ा ही उज्जवल है, लेकिन केवल इतिहास दोहराने से समाज का विकास संभव नहीं है, हमें अपने बच्चों को शिक्षित करके संस्कारवान बनाकर देश व समाज के विकास के लिए तैयार करना होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा आज आवश्यकता है समाज को एकजुट होने की तथा एक सूत्र में बांधने की। उन्होंने कहा कि हम संख्या में भले ही कम है परंतु हमारी ताकत बिल्कुल कम नहीं है, हम राजनीति को भी प्रभावित कर सकते हैं, व्यापार को भी प्रभावित कर सकते हैं, तथा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी मेहनत ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के दम पर नए नए मुकाम हासिल कर सकते हैं। बस आवश्यकता यही है कि हम मेहनत और लगन के साथ अपने काम को करें तथा एकजुटता का परिचय समाज में दें।

बजाज पावर जनरेशन कारपोरेशन के उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने कहा हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी बुद्धिमत्ता है, यही ताकत कहीं ना कहीं हमें एक होने में भी बाधक है, उन्होंने कहा हमें अपनी इस बाधा को समझते हुए इसे पार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।उपायुक्त स्वत: रोजगार नीरज श्रीवास्तव ने कहा हम जहां बैठे हैं, जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं, वहां हम अपने समाज के विकास के लिए क्या कार्य कर सकते हैं यह सोचना होगा, तथा एक एक व्यक्ति को इस दिशा में कार्य करना होगा, तभी समाज का विकास संभव है।
मुख्य अतिथि केके श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी अजय श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव पूरे चुनाव की कार्यवाही सबके सम्मुख प्रस्तुत की, उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध किया गया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सागर से पधारे हरी नारायण श्रीवास्तव, कैलाश बहादुर श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री बिपिन बिहारी सक्सेना, पूर्व मंत्री अतुल श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य विनोद खरे, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, के अलावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, मंत्री संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीराम खरे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, उप मंत्री डॉ तेजस श्रीवास्तव, सांस्कृतिक मंत्री आलोक खरे, प्रचार मंत्री अखिलेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अंकित श्रीवास्तव, ऑडिटर राजेश श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, संजीव सक्सेना, महेंद्र खरे, अविनाश खरे के अलावा सैकड़ों की संख्या में चित्रांश बंधुओं ने प्रतिभाग किया। नवनिर्वाचित मंत्री संजय श्रीवास्तव ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अपनी आगामी रणनीति को प्रस्तुत किया