OBC छात्रों को मिली बड़ी सौगात, आदिवासी छात्रों के बराबर मिलेगी स्कॉलशिप

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने ओबीसी छात्रों को बड़ी सौगात दी है। इसके कारण अब वे बिना आर्थिक दिक्कत के पढ़ाई कर सकेंगे। इससे उन्हे अपनी पढ़ाई में और सहूलियत मिल जाएगी। एमपी सरकार ओबीसी विद्यार्थियों को एसटी छात्रों के जितनी स्कॉलरशिप देगी। इसके लिए बस इन बच्चों को एक काम करना होगा।

बता दें, कि इसकी घोषणा सीएम मोहन यादव ने की थी। जिसे लेकर अब प्रस्ताव भी बन गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी जाएगी। वर्तमान में ओबीसी के स्टूडेंट्स को 1550 रुपए मिलते हैं। इस प्रस्ताव के बाद ये बढ़कर 10 हजार हो जाएगी।

इन बच्चों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ उन ओबीसी विद्यार्थियों को मिलेगा जो दिल्ली जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। ऐसे बच्चों को मोहन सरकार हर महीने न केवल 10000 रुपए देगी बल्कि ये बच्चे हॉस्टल जैसी सुविधाओं का भी लाभ भी ले सकते है। यह उन्हे आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी। एमपी सरकार इसके अलावा कई नए प्रस्तावों पर भी चर्चा कर रही है। जिनसे बच्चे कुशल और बेहतर बनेंगे। इस क्रम में सीएम मोहन यादव मंत्रीगणों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उसके बाद जरूरी निर्देश जारी होंगे। इसे लेकर एमपी की पिछड़ा वर्ग की राज्य मंत्री ने भी कहा कि शासन में कई प्रस्तावों पर बातचीत हो रही है। जैसे ही इन पर फैसला होता है, इससे जुड़ी जानकारी दे दी जाएगी। फ़िलहाल अभी हो रही रोजगार प्रशिक्षण की क्षमता को बढ़ाकर 20 हजार किया जा सकता है, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।