मोबाइल में कॉलर ट्यून पर डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के स्थान पर अन्य अभियान चलाने संबंध में केंद्रीय दूरसंचारमंत्री श्री ज्योतिराज सिंधिया जी को इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने ज्ञापन दिया l
सिंधिया ने उनकी मांग को जायज बताते हुए कहा कि तुरंत इस पर कार्रवाई की जाएगी l श्री सुदर्शन गुप्ता ने ज्ञापन में श्री सिंधिया से अनुरोध किया कि भारत सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनो से डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ जन जागरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत मोबाइल पर कर कॉलर ट्यून बजाई जाती है,
गुप्ता ने कहा की कॉलर ट्यून बजाने के कारण मोबाइल का लगने में काफी विलंब होता है, अनेकों बार कॉल कनेक्ट नहीं हो पाता और कॉल ड्राफ्ट हो जाता है, जिससे मोबाइल उपभोक्ता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है l ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि आपकी मांग जायज है अर्जेंट में कॉल लगाने पर काफी कठिनाई होती है अनेक उपभोक्ताओं ने भी पूर्व में शिकायत की है मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा l