करीला मेला के कार्यों को अधिकारी श्रद्धा पूर्वक करें: दीपक सिंह

करीला मेला की तैयारियों,व्यवस्थाओं का कमिश्नर ने लिया जायजा

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- रंगपंचमी पर 11 से 13 मार्च तक श्री करीला धाम माता जानकी मंदिर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला में सभी नोडल अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ श्रद्धापूर्वक सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करें। इस आशय के निर्देश कमिश्नर ग्वालियर संभाग दीपक सिंह ने गुरूवार को करीला परिसर में मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दिए।

बैठक में कलेक्टर उमामहेश्‍वरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, जिला वनमण्डलाधिकारी अक्षय राठोर, अपर कलेक्टर जी.एस.धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीएम मुंगावली रवि मालवीय, करीला ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र यादव,जिला अधिकारी एवं मेला हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने कहा कि करीला धाम में लगने वाले वार्षिक मेले की व्यवस्थाएं हर वर्ष की भांति और अधिक बेहतर हों यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्‍वों के निर्वहन में कसौटी पर खरा उतरें और बेहतर सेवाभाव से कार्य करें। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं माता जानकी के दर्शन हेतु आवश्‍यक सुरक्षा के साथ सुविधाएं एवं व्‍यवस्‍थाएं कराई जाएं। अधिकारी मेले में पूरी ईमानदारी के साथ तीन दिन अपने कर्तव्यों का पालन करे।

बैठक में निर्देश दिए कि करीला मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ऐसे पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि करीला मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक दुकानदार के पास दो डस्टबिन लगवाए जाएं। साथ ही पेयजल के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएं। जिससे पेयजल की किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मेले में अस्थाई टॉयलेट बनाने के निर्देश सीईओ जनपद मुंगावली को दिए। करीला पहुंचने वाले मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाया जाए। जिससे आने जाने में कोई परेशानी न हो। करीला मेला परिसर क्षेत्र के समस्त 6 सेक्टरों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही इमरजेंसी के लिए जनरेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। कलेक्टर आर.उमामहेश्‍वरी ने बताया कि करीला मेला की तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाएगी। करीला मेला पहुंचने के लिए तीन मार्ग रहेंगे। बंगला चौराहे से बामोरी होते हुए करीला, बेलई मार्ग से करीला, वीआईपी मार्ग मोला डेम से रहेगा। मेले में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। मेले में 200 टैंकर पानी व्यवस्था के लिए रहेंगे। साथ ही पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।

मेले में लाइट एवं जनरेटर की समुचित व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ड्रॉप गेट बनाए जाएगें। मेले परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही 2 प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो एलईडी मंदिर के बाहर लगाई जाएंगी। एलईडी के माध्यम से भी श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। स्वास्थ्य सेवा हेतु डॉक्टर सहित कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी पर्याप्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेगी। मेले में 6 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। मेला परिसर में अनाउंसमेंट करने के लिए लाउडस्पीकर एवं खोया-पाया केंद्र बनाया जाएगा। मंदिर के अंदर नारियल अगरबत्ती झंडा प्रतिबंधित रहेगा।

मेले परिसर में साफ-सफाई के लिए जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी मैदानी अमले के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। कोचा डैम पर आपदा प्रबंधन की टीम उपयुक्त संसाधन के साथ उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं। कैमरों की मदद से पूरे मेला परिसर की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम के द्वारा की जायेगी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन को सुचारू बनाने के लिए बैरिकेटिग व्यवस्था कराई गई है।

रात्रि में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था की गई है। ओवरलोडिंग यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेला परिसर में अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।मेले में प्रत्‍येक सेक्‍टर में चौकियां स्थापित की जाएगीं। जिसमें पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। करीला मेला पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

मेला व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियों का लिया जायजा-

कमिश्नर द्वारा करीला धाम में पहुंचकर सर्व प्रथम मां जानकी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं द्वारा रेलिंग के माध्यम से दर्शन मार्ग तथा परिक्रमा मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने करीला मेला ग्राउंड पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी। इस दौरान उन्होंने दुकान आवंटन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने करीला मेला के लिए बनाए गए मेप का अवलोकन किया।