BJP सरकार में अधिकारी नए नियमों का हवाला देकर किसानों को कर रहे परेशान: विश्नोई

स्वतंत्र समय, हरदा

मध्यप्रदेश की BJP सरकार किसानों को हर वर्ष पंजीयन करते समय नए नियमों का आदेश दे कर किसानों से छलावा कर रही है। ये बात जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कही। बिश्नोई ने कहा कि BJP सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले उस समय किसानों को गुमराह किया की आगामी समय मे भाजपा सरकार बनती है तो किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य देगी, क्योंकि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र मे 2600 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदने का वचन दिया था। भाजपा ने किसानों को गुमराह करके सरकार तो बना ली अब किसानों के जो पंजीयन हो रहे हैं वो 2275 रूपये प्रति क्विंटल से हो रहे हैं।

BJP सरकार किसानों से छलावा कर रही है

17 फरवरी को BJP सरकार में जिला सहकारी बैंक होशंगाबाद ने एक ऐसा तुगलगी फरमान जारी किया है की खोट धारी (सिकमीनामा ) किसानों को अब 500 रूपये के स्टाम्प पर लिखा पड़ी नोटरी करा हुआ पेपर देना होगा तो ही पंजीयन होगा। जबकि किसान भाई आपसी भाईचारा होने के करण कोई किसान खोट नामा (सिकमीनामा ) नहीं लिखता है ये सरासर किसानों से छलावा है। किसान कांग्रेस इसका विरोध करेगी खोट धारी किसानों से जिला सहकारी बैंक खरीदी के समय वसूली नहीं कर सकती। वसूली की अंतिम डेट पिछली बार भाजपा सरकार ने 31 मई की थी वसूली भूमि स्वामी से होना चाहिए ना की सिकमीनामा वाले किसानों से। किसानों ने अपनी करोड़ो की जमीन पर बैंक से ऋण लिया है किसान सम्मान पैसे जमा करेगा बेंको को मनमानी करने का अधिकार नहीं है ज़ब यही जिला सहकारी बैंक किसानों को उनको फ़सल बीमा राशी जो आई थी वो आज तक नहीं दि है अगर ईस बार किसानों के साथ ऐसे छल प्रपंच सरकारी खरीदी मे की गई तो किसान कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर ऐसे अधिकारियो के खिलाफ आंदोलन करेगी।

खरीदी में किसानों का जमकर शोषण होता हैः विश्नोई

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिश्नोई प्रेस के माध्यम से कलेक्टर से भी मांग करते हैं की हरदा जिले मे विगत कई वर्षो से समर्थन मूल्य खरीदी चाहे चने की हो गेहूं की हो या मूंग की हो किसानों का जमकर शोषण होता है। अवैध बसूली की जाती है वेयर हाउस मालिकों द्वारा भी किसानों से तो अच्छी उपज खरीदी जाती है बाद मे मिट्टी मुरम मिलाई जाती है और उसका खामियाजा आज भी चौकड़ी सोसायटी के 146 किसान भुगत रहे है जिला कलेक्टर से किसान कांग्रेस मांग करती है की जिन वेयर हाउस पर पिछली बार धांधली हुई थी उन्हें ब्लैक लिस्टेड करे। सहकारी समति के भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारी को खरीदी से दूर रखा जाए एवं जो आदेश जिला सहकारी बैंक होशंगाबाद ने जारी किया है उसे वापस लिया जाए।