अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरु, जान लें इसका पूरा प्रोसेस

शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है। अगर आप भी यहां जाने का सोच रहे है तो अपना पंजीकरण करवा लें। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त को खत्म होगी। यात्रा पर जाने से पहले भक्तों का रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन्स अवेलेबल हैं। आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है।

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फीस

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपए है।
अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए वेबसाइट पर मौजूद बैंक शाखाओं के ज़रिए भुगतान कर सकते है।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में रजिस्ट्रेशन होगा।

अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों के साथ जितने व्यक्ति यात्रा के लिए जा रहे हैं उनकी फोटो, यात्रा रजिस्ट्रेशन की 250 रुपए प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल के साथ पते की जरूरत रहेगी।

पोर्टल चार्जेस 1 से 5 भक्तों के 50 रुपए, 6 से लेकर 10 तक श्रद्धालुओं के लिए 100 रुपए, 11 से 15 तक के लिए 150 रुपए, 16 से 20 तक के लिए 200 रुपए, 21 से 25 के लिए 250 रुपए और 26 से 30 के लिए 300 रुपए होंगे। इसके अलावा 8 अप्रैल के बाद का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध माना जाएगा।

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस व पोर्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के प्रमुख अकाउंट अधिकारी के नाम भेजना होगा।

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र है अनिवार्य

जो लोग भी अमरनाथ यात्रा पर जा रहे है, वो बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं कर सकते।

अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद पवित्र गुफा से रोज सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण भी होगा। लोग वेबसाइट और ऐप के जरिए आरती देख सकते है।