‘अब ऐसी संस्कारी पीढ़ी कहां!’, खाना खाने से पहले दादी ने किया ऐसा काम; जिसे देख भर आई लोगों की आंखें!

Old Grandmother Emotional Video: आजकल सोशल मीडिया पर हर सेकंड कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी किसी का डांस, तो कभी किसी का टैलेंट… लेकिन इस बार एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को खाने की थाली मिलती है, लेकिन वो तुरंत खाना शुरू नहीं करतीं। बल्कि वो जो करती हैं, वो आज की पीढ़ी को संस्कार और अन्न का आदर सिखा देता है।

थाली को किया प्रणाम
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दादी को थाली परोसी जाती है, तो वो पहले थाली के सामने झुककर उसे प्रणाम करती हैं, फिर थाली के चारों ओर थोड़ा पानी डालती हैं, जैसे कि अन्न के प्रति कृतज्ञता जता रही हों। इसके बाद ही वो भोजन शुरू करती हैं।ये नजारा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं। किसी को अपनी दादी की याद आ गई, तो कोई आज की पीढ़ी पर सवाल उठा रहा है।

वीडियो ने जीते लाखों दिल
ये वीडियो @official_garja_maharashtra नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट्स में लोग दिल खोलकर दादी की तारीफ कर रहे हैं:
‘इस दादी को देखकर मेरी भी दादी याद आ गई।’
‘आज की पीढ़ी खाना देखकर पहले इंस्टा स्टोरी डालती है, इनसे कुछ सीखो।’
‘कितना प्यारा और संस्कारी पल था, आंखें नम हो गईं।’

क्यों जरूरी है अन्न का सम्मान?
भारतीय संस्कृति में अन्न को देवता माना गया है। पुराने लोग अन्न को सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि प्रसाद समझते हैं। इसीलिए वो खाने से पहले उसे प्रणाम करते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम ये बातें भूलते जा रहे हैं।