स्वतंत्र समय, सागर
छानबीला थाना क्षेत्र अंतर्गत रुरावन गांव में व्यापारी की प्रताडऩा के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से नाराज परिजनों ने गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सागर-कानपुर एनएच 86 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना के बाद बण्डा विधायक के भाई लखनसिंह लम्बरदार, शाहगढ तहसीलदार, बण्डा थाना प्रभारी नासिर अहमद फारुखी, बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार रुरावन निवासी श्यामली उर्फ श्यामलाल पिता खिलान सिंह लोधी उम्र 62 साल ने 31 जनवरी की रात घर के सामने लगे पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह घर वालों ने श्यामली को पेड़ से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जांच में लिया। मृतक के पुत्र कृपाल लोधी ने बताया कि व्यापारी सुरेश जैन और उसका पुत्र आलोक द्वारा मकान खाली कराने मृतक को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। बुधवार रात दोनों आरोपी उसके घर आए थे और पिता को धमकी देकर गए थे उसके बाद पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम का जांच में लिया है।
क्या है मामला
मृतक एवं आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसमें सुरेश पिता हुकमचंद जैन ने धारा 145 जा.फौ. का आवेदन पेश कर उसमें लेख किया है कि भूमि मौजा रूरावन खसरा नंबर 572/2,573/1 रकवा 0.17 एवं 0.1981 हेक्टर भूमि है जिसकी आवेदक के ऋण
पुस्तिका भी है उक्त भूमि पर
मृतक श्यामलाल का करीब 10 वर्षों से कब्जा है और वह नींव खोदकर मकान बनाना चाह रहा था अनावेदक उक्त भूमि छोड़ने को तैयार नहीं था इस संबंध में दोनों पक्षों में विवाद होने की स्थिति बनी हुई थी जिस संबंध में पूर्व में पुलिस को भी सूचित किया जा चुका है एवं धारा 145
का मुकदमा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी के यहां विचाराधीन है।