Raksha Bandhan Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता सबसे प्यारा और अनमोल होता है। बचपन की शरारतों से लेकर बुढ़ापे तक का साथ इस रिश्ते में प्यार, तकरार और गहरा जुड़ाव सब कुछ होता है। और जब बात रक्षा बंधन की हो, तो यह त्योहार भाई-बहन के इसी प्यार को और मजबूत बना देता है।
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। भाई भी बहन की रक्षा का वादा करता है। हालांकि, वक्त के साथ कुछ रिश्तों की अहमियत कम होती दिख रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ये साबित करता है कि सच्चे रिश्ते कभी बूढ़े नहीं होते।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @kriti_singh8793 ने शेयर किया है। वीडियो में एक बुजुर्ग बहन अपने बूढ़े भाई को राखी बांध रही हैं। पहले वह भाई के माथे पर तिलक करती हैं और फिर उनकी कांपती कलाई पर बड़ी ममता से राखी बांधती हैं। परिवार के बाकी सदस्य उन्हें सहारा दे रहे हैं ताकि वो दोनों त्योहार अच्छे से मना सकें।
उन दोनों की आंखों में जो भाव हैं, वो सिर्फ एक रक्षाबंधन का त्योहार नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी का साथ दिखाते हैं। उम्र चाहे जितनी भी हो जाए, भाई-बहन का प्यार कभी फीका नहीं पड़ता। वीडियो देखकर लोग बेहद इमोशनल हो गए हैं। किसी ने कमेंट किया – ‘ये देखकर आंखें भर आईं।’ दूसरे ने लिखा – ‘ऐसे रिश्ते ही असली प्रेरणा हैं।’ एक यूजर ने लिखा – ‘आजकल के रिश्तों को इससे सीखना चाहिए, कि साथ कैसे निभाया जाता है।’