18वीं लोकसभा के पहले सेशन का आज 25 जून मंगलवार को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर के नाम पर भी सहमति बन गई है। पिछली बार स्पीकर रहे भाजपा सांसद ओम बिरला ही दोबारा इस पद पर रहेंगे। वे आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।
राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर थे। वे भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने है। अगर वे अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड के बराबर आ जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के साथ के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का ही बनना चाहिए । राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने को कहा थे, हालांकि अब तक फोन आया नहीं है।