Strange And Amazing : मध्यप्रदेश को यूं ही अजब गजब नहीं कहा जाता, अक्सर एमपी से कुछ ना कुछ अनोखे कारनामें सामने आते ही रहते है। हाल ही में प्रदेश का एक अजब गजब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर सबको हैरानी हो रही है।
दरअसल, श्योपुर में लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेल की पटरी पर सैकड़ो गाड़ियां दौड़ा दी। इस घटना का वीडियों भी बनाकर वायरल किया गया।
दरअसल, श्योपुर में बीते शुक्रवार को बिजली की समस्या से परेशान आदिवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसके कारण श्योपुर- माधोपुर हाइवे का सलापुर पुलिया पर जाम लग गया। वहीं जाम के कारण लोगो को आने जाने में कठिनाई आई तो उन्होंने वैकल्पिक रास्ता अपनाया। जिसमें पहले एक युवक ने अपनी बाइक नेरोगेज ट्रेक से निकाली, उसके बाद तकरीबन 200 से ज्यादा बाइक इस पटरी से निकाली गई।
आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रेक के नीचे चंबल नदी है। अगर बाइक दौड़ाते हुए थोड़ी भी चुक हो जाती तो बाइक समेत कई लोग चंबल नदी में कई फीट नीचे जा गिरते और संभवतः कोई अनहोनी हो जाती। हालाकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि इस वायरल घटना पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। वहीं ऐसे में प्रशासन पर ये भी सवाल उठता है कि प्रदर्शन की वजह से सड़क पर जाम लगा तो वाहन चालकों के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता क्यों नहीं निकाला गया?
आपको बता दें कि नेरोगेज ट्रेक श्योपुर से ग्वालियर के बीच चलने वाली सिंधिया रियासत कालीन नेरोगेज ट्रेन का है। इस ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन करीब 7 सालों पहले बंद हो चुका है।