Omkareshwar में श्रद्धालुओं का हंगामा, पुजारी 300-300 रुपए लेकर करा रहे थे दर्शन

स्वतंत्र समय, खण्डवा

ओंकारेश्वर ( Omkareshwar  ) ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए घंटों कतार में लगे श्रद्धालुओं का आक्रोश फूट पड़ा। प्रतिबंध के बाद भी वीआईपी दर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ श्रद्धालुओं ने नारेबाजी की। वीआईपी दर्शन बंद कराने लोगों ने जमकर हंगामा किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर के पुजारी श्रद्धालुओं से 300 रुपए लेकर अलग रास्ते से ले जाकर दर्शन करवा रहे थे। इधर घंटों कतार में लगे आम लोगों को दर्शन ही नहीं मिल पा रहे हैं। मंदिर प्रशासन के जल्द दर्शन कराने के आश्वासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

300 में वीआईपी दर्शन

श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण ओंकारेश्वर ( Omkareshwar  ) मंदिर में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे। मंदिर की सेवा के लिए यहां पर पदस्थ पंडे लोगों से 300-300 रुपए नकद लेकर वीआईपी दर्शन करवा रहे थे। जबकि मंदिर में प्रशासन ने वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद भी पुजारी अवैध तरीके से पैसे लेकर लोगों को वीआईपी दर्शन करवा रहे हैं। इसी का विरोध करते हुए श्रद्धालुओं ने हंगामा मचाया।