स्वतंत्र समय, जबलपुर
डिंडौरी जिले के शहपुरा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ( Omprakash Dhurve ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ की इस बैठक में पोल खोल कर रख दी। दरअसल, जबलपुर में शनिवार को हुई संभागीय बैठक में भाजपा विधायकों ने अपनी ही सरकार में हो रहे कामों पर सवाल खड़े कर दिए। 5 घंटे चली इस मैराथन बैठक में खूब हंगामा हुआ। पीएचई मंत्री संपतिया उईके की मौजूदगी में उन्होंने कहा, ‘डिंडौरी ही नहीं, जबलपुर संभाग के अधिकतर जिलों में ‘जल जीवन मिशन’ के काम अधूरे हैं।’
Omprakash Dhurve जल जीवन मिशन पर उठाए सवाल
ओमप्रकाश धुर्वे ( Omprakash Dhurve ) ने कहा, ताजुब्ब की बात यह है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत 3 साल पहले काम स्वीकृत हुए। इसका बजट भी आया और ठेकेदार ने घटिया काम किया। डिंडौरी कलेक्टर ने ठेकेदार पर कार्रवाई भी की, लेकिन वे (ठेकेदार) भोपाल से फिर काम का आदेश लेकर हमारे जिले में आ गए। विधायक के सवालों का जवाब देते हुए अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने कहा, जल्द अधूरे काम पूरे कर लिए जाएंगे। विधायक ने कहा कि हमारी छाती पर मूंग दलने के लिए ऐसे ठेकेदार बार-बार आ जाते हैं, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? पिछली बार भी एसीएस ने बैठक में यही कहा था, आखिर ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? बैठक में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि डिंडौरी ही नहीं, जबलपुर संभाग के अधिकतर जिलों में ‘जल जीवन मिशन’ के काम अधूरे हैं।
9 जिलों के विधायक शामिल हुए
जबलपुर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संभागीय बैठक में मंत्री, अपर मुख्य सचिव के अलावा 9 जिलों- जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और पांढुर्णा के विधायक शामिल हुए।
मरकाम बोले… सत्ता पक्ष के विधायक भी अब दुखी
डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने पीएचई मंत्री से कहा, आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडौरी जब आप आई थीं, तब कहा था कि शुद्ध पानी मिलेगा। आज तक पानी नहीं मिला। दूषित पानी पीने के अभाव में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार कह रही है कि योजनाएं बनाई जा रही हैं, टेंडर किए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं गारंटी से यह बात कह रहा हूं कि जबलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में लाखों लोगों की बीमारी का कारण दूषित पानी बन रहा है। पीएचई मंत्री को भी यह बात स्वीकार करनी होगी।