25 दिसंबर को पाटनीपुरा चौराहे पर गूंजेगा अटल काव्यांजलि का स्वर

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के पावन अवसर पर उन्हें समर्पित एक भव्य साहित्यिक आयोजन “अटल काव्यांजलि – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे से पाटनीपुरा चौराहा, इंदौर में संपन्न होगा, जहां देशभर से आए कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

अटल जी का बहुआयामी व्यक्तित्व और काव्य चेतना

अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं थे, बल्कि वे संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और भारतीय लोकतंत्र के सशक्त आधार स्तंभ भी रहे। उनकी कविताओं में राष्ट्रभक्ति, मानवीय संवेदना और जीवन दर्शन की गहरी झलक मिलती है। इसी काव्य चेतना और विचारधारा को समर्पित यह कवि सम्मेलन साहित्यिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।

देश के प्रतिष्ठित कवियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने और लोकप्रिय कवि अपनी श्रेष्ठ रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इनमें सुरेन्द्र शर्मा, वेदव्रत वाजपेयी, प्रो. राजीव शर्मा, दिनेश दिग्गज, सुमित्रा सरल, कुलदीप रंगीला और दिनेश देशी घी शामिल हैं। ये सभी कवि अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को शब्दों में पिरोकर प्रस्तुत करेंगे।

सम्मान समारोह भी होगा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाज, साहित्य और सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वालों में माला दीदी वाजपेयी (समाजसेवी), सत्यनारायण सत्तन (राष्ट्रीय कवि), कृष्ण मुरारी मोघे (वरिष्ठ नेता), बाबू सिंह रघुवंशी (वरिष्ठ नेता), गोपाल माहेश्वरी (साहित्यकार) और लीलाधर देथलिया (अध्यक्ष – अखिल भारतीय खाती समाज) के नाम शामिल हैं।

आयोजन का संयोजन और आमजन से अपील

इस भव्य साहित्यिक आयोजन का संयोजन रमेश मेन्दोला मित्र मंडल और अक्षत चौधरी द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने साहित्यप्रेमियों, गणमान्य नागरिकों और आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित इस काव्यांजलि को गरिमा प्रदान करें और साहित्य के इस उत्सव का हिस्सा बनें।