इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में एक ऐतिहासिक और मानवता से भरपूर पहल की जा रही है। यहां पर 8 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, यूनिक हॉस्पिटल (दशहरा मैदान के सामने) पर एक विशेष नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएंगा। इस पुण्य शिविर का बीड़ा उठाया है स्वर्णिम फ़ाउंडेशन, श्री साँईबाबा मंदिर संस्थान, और नीमा ट्रस्ट ने इन सभी संस्थाओं का लक्ष्य है कि 108 ज़रूरतमंद मरीजों को घुटनों के दर्द से छुटकारा दिलाया जाएं।
मरीजो के लिए उम्मीद की किरण
यह शिविर उन मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है जो जोड़ों के पुराने दर्द, घुटनों की बीमारियों, या चलने-फिरने में तकलीफ जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण महंगा ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे। इस लिए संस्थाओं के द्वारा इस शिविर में मरीजों की पूर्व जांच, ऑपरेशन, दवाइयां, अस्पताल में ठहरने की व्यवस्था, और भोजन तक सब कुछ पूरी तरह नि:शुल्क रखा जाएगा।
डॉ. प्रमोद नीमा की टीम करेंगी सर्जरी
यहां पर मरीजों का इलाज प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद नीमा और उनकी अनुभवी मेडिकल टीम करेगी । यहीं शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है। जो भी मरीज इसके इच्छुक है वह टोल फ्री नंबर 1800-233-0239 पर कॉल करके या संस्था के कार्यालय – 165, आरएनटी मार्ग, श्री साँईबाबा मंदिर संस्थान, छत्रीबाग, पर आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
समाजसेवा का सुनहरा अवसर
स्वर्णिम फ़ाउंडेशन के संस्थापक वीरेन्द्र कुमार जैन, साँईबाबा संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन और फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक शारदा जैन ने लोगों से अपील की है कि वह जिसे भी इस शिविर की जानकारी मिले वह जरूरतमंद मरीज तक पहुंचाए।