Indore News : इंदौरवासियों को जल्द ही ट्रेफिक से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। बता दे कि आगामी 12 अक्टूबर को इंदौर को बड़ी सौग़ात मिलने वाली है। दरअसल, एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्दौर के यातायात में मील का पत्थर साबित होने वाली सौग़ात देने जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार इस दिन भंवरकुआ और फूटी कोठी ब्रिज का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं खजराना और लवकुश चौराहे में बने फ्लाईओवर की एक एक भुजा यातायात के लिए प्रारंभ हो जाएगी।
आपको बता दें कि इंदौर विकास प्राधिकरण के फूटी कोठी चौराहे पर ब्रिज बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह ब्रिज 56 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया जा रहा है। ब्रिज के कार्य को पूरा करने के लिए 24 घंटे लगातार कार्य किया जा रहा है।