दशहरे पर इंदौर को मुख्यमंत्री देंगे बड़ी सौगात, 4 ‘ब्रिज’ का करेंगे उद्घाटन

Indore News : इंदौरवासियों को जल्द ही ट्रेफिक से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। बता दे कि आगामी 12 अक्टूबर को इंदौर को बड़ी सौग़ात मिलने वाली है। दरअसल, एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्दौर के यातायात में मील का पत्थर साबित होने वाली सौग़ात देने जा रहे है।

Flyover In Indore: 48 पीएससी और 30 स्टील गर्डर पर खड़ा होगा इंदौर में फूटी  कोठी फ्लाईओवर - Flyover In Indore Footi Kothi flyover in Indore will stand  on 48 PSC and 30 steel girders

मिली जानकारी के अनुसार इस दिन भंवरकुआ और फूटी कोठी ब्रिज का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं खजराना और लवकुश चौराहे में बने फ्लाईओवर की एक एक भुजा यातायात के लिए प्रारंभ हो जाएगी।

निर्माणाधीन खजराना ब्रिज पर 160 टन वजनी दो गर्डर रखने के बाद काम में तेजी,  मार्च तक शुरू होगा ट्रैफिक | Khajrana Bridge, traffic will start by March |  Patrika News

आपको बता दें कि इंदौर विकास प्राधिकरण के फूटी कोठी चौराहे पर ब्रिज बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह ब्रिज 56 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया जा रहा है। ब्रिज के कार्य को पूरा करने के लिए 24 घंटे लगातार कार्य किया जा रहा है।