पीएम मोदी के विदेश दौरों पर TMC सांसद का सवाल ?

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पांच देशों के दौरे पर हैं। इस यात्रा को लेकर देश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी के विदेश दौरों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर समय विदेश घूमते रहते हैं, लेकिन इतनी यात्राओं और कोशिशों के बाद भी भारत पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग नहीं कर सका। उन्होंने इसे लेकर सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पीएम मोदी की यात्राओं पर विपक्ष का सवाल– करदाताओं के पैसे से किसका हित?

महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शायद सबसे ज्यादा विदेश यात्रा करने वाले नेता हैं और ये यात्राएं करदाताओं के पैसे से हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम दावा करते हैं कि इससे भारत की विदेश नीति मजबूत हुई है, लेकिन हकीकत कुछ और है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हाल की मुलाकात बताती है कि भारत-पाकिस्तान को फिर से एक साथ देखा जा रहा है, जो पहले नहीं था।

पहलगाम हमला भी चर्चा में आया, विपक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

महुआ मोइत्रा ने पूछा कि पाहलगाम आतंकी हमले के बाद किसी देश ने पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर बयान क्यों नहीं दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह हमारी खुफिया एजेंसियों की नाकामी नहीं है कि हम पाकिस्तान की सीधी भूमिका साबित नहीं कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे संस्थान पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद दे रहे हैं। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि या तो हम उन्हें समझा नहीं पाए, या पाकिस्तान ने हमसे बेहतर किया।