विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओ का महाभोग अर्पित किया जाएगा। महाकाल मंदिर में कई सालों से ये परंपरा चली आ रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को भट्टी पूजन के बाद लड्डू बनाने का काम शुरू हो चुका है।
देसी घी और ड्रायफ्रूट्स से बने बेसन के लड्डू महाकाल को रक्षाबंधन के दिन अर्पित किये जाएंगे। बता दें कि उज्जैन में हर साल राखी के पर्व पर सुबह की भस्म आरती के बाद भगवान महाकाल को राखी बांधी जाती है। इस अवसर पर नंदी हॉल और गर्भगृह को रंग-बिरंगे फूलो से सजाया जाएगा। साथ ही बाबा महाकाल को लड्डू का भोग अर्पित करने के बाद प्रसाद के रूप में भक्तों में बांट दिए जाते है।
गौरतलब है कि भगवान महाकाल के लिए राखी पुजारी परिवार की महिलाएं बनाती है और सुबह उन्हें श्रद्धा से अर्पित करती है। ये परंपरा केवल महाकाल मंदिर तक ही सीमित नहीं है बल्कि उज्जैन शहर के अन्य मंदिरों में भगवान महाकाल को राखी बांधने की रस्म निभाई जाती है।