विकास यात्रा आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
नितिन खातरकर/आमला-विकास यात्रा के चौथे दिन आमला विकासखंड को शिक्षा पेयजल एवम आधारभूत ढांचा विकास के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली । विकास यात्रा के दौरान ग्राम हसलपुर, ठानी बोचनवाड़ी अवरिया ग्रामों को चार करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली ।
विकास यात्रा के दौरान नगर से लगे ग्राम हसलपुर में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के द्वारा जनभागीगदारी समिति अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर एवम गणमान्य अतिथिगणों की गरिमामायी उपस्थिति में डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में हाल ही में निर्मित भव्य भवन के द्वतीय तल पर 3.2 करोड़ रुपए लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण का विधिवत पूजन किया गया।
कार्यकर्म को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की विकास यात्रा जनजागृति यात्रा है जिसके माध्यम से जनता के वोटो की ताकत का एहसास होता है।
युवाओं को संबोधित कर कहा की 2003 के पहले कुशासन चरम पर था बिजली सड़क शिक्षा हर क्षेत्र में सुविधाएं खस्ताहाल थी भ्रष्टाचार एवम उपेक्षा के कारण ग्राम विकास की धारा से दूर थे। लेकिन अटल जी के नेतृत्व वाली सरकार के समय संपूर्ण देश के प्रत्येक गावो तक सड़क निर्माण हुआ । सड़को के निर्माण के कारण ही ग्रामीण जनों को शिक्षा , रोजगार ,कृषि क्षेत्र में व्यापक लाभ प्राप्त हुआ ।
भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने भाजपा नीत केंद्र एवम राज्य सरकार के विकास एवम गरीब कल्याण संबधित विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विकास यात्रा का का महत्व बताया । केंद्र एवम राज्य सरकार की गरीब कल्याण केंद्रित एवम सर्वोच्च प्राथमिकता पर संचालित योजनाओ की जानकारी दी । उपस्थित युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए पूर्ण समर्थ से राष्ट्र कल्याण में जुटने का आवाहन किया ।
विकास यात्रा के चौथे दिन मिली चार करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात
विकास यात्रा के चौथे दिन आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवम गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में चार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण किया गया |
ग्राम हसलपुर स्थित शासकीय डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय में तीन करोड़ से अधिक राशि से छः अतिरिक्त कक्ष, पांच लाख लागत से चेक डेम ,ग्राम धोसरा में जलजीवन मिशन अंतर्गत 31 लाख लागत की नल जल योजना, ग्राम ठानी में जलजीवन मिशन अंतर्गत 26 लाख लागत की नल जल योजना ग्राम आवरिया कम्युनिटि पौड,ग्राम खिड़कीखुर्द में जलजीवन मिशन अंतर्गत 27 लाख लागत की नल जल योजनाओ भूमिपूजन एवम लोकार्पण किया गया।