बोहरा समाज के नव वर्ष पर धर्मगुरु सैयदना साहब के कार्यक्रम का इंदौर में होगा लाइव प्रसारण

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब इस बार इंदौर में लाईव प्रसारण के माध्यम से वे 10 दिनों तक वाअज़ (प्रवचन) देंगे। इस दौरान इंदौर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से वैश्विक केंद्र बन जाएगा।

बोहरा समाज का नया वर्ष 26 जून 2025 से प्रारंभ हो रहा है। धर्मगुरु के प्रवचनों के लिए अफ्रीका, कुवैत, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यमन और अमेरिका सहित कई देशों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अनुमान है कि एक लाख से अधिक अनुयायी इंदौर पहुंचेंगे।

इंदौर नगर निगम द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और बोहरा समाज के पदाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। महापौर ने कहा “यह इंदौर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि सैयदना साहब जैसे महापुरुष का प्रवचन का रिले केंद्र इंदौर में है। नगर निगम आयोजन को हर दृष्टि से सहयोग देगा, ताकि स्वच्छ और व्यवस्थित इंदौर की परिकल्पना साकार हो।”

उन्होंने कहा कि बोहरा समाज का अनुशासन और जागरूकता प्रेरणास्पद है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी समाज का योगदान सराहनीय रहेगा।सैयदना साहब के लाइव प्रवचन को लेकर समाज द्वारा नगर निगम के साथ इस इवेंट को जीरो वेस्ट रखा जाएगा यूज वाटर को रिसाइकल किया जाएगा बारिश के पानी को रिचार्ज किया जाएगा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम को लेकर समाज द्वारा नगर निगम के तत्वावधान में 41000 पौधे भी लगाएगा।

महापौर भार्गव ने विश्वभर से आने वाले अनुयायियों को इंदौर आमंत्रित करते हुए कहा कि “जिन्हें चेन्नई कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर नहीं मिल सका, वे इस बार इंदौर अवश्य आएं और इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।” महापौर ने कहा कि इंदौर नगर निगम स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात और अतिथि सत्कार के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आयोजन को सफल बनाने हेतु कटिबद्ध है।