गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यकम का आयोजन कर पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत 132 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।

मनीष साहू/नरसिंहपुर- गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त जिलेवासियों सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।

गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर पुलिस कार्यालय में ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम का आयोजन भी आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये अच्छे कार्य फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न थानों, रक्षित केन्द्र एवं कार्यालयों में पदस्थ 132 अधिकारी एवं कर्मचारी जिसमे 05 निरीक्षक, 11 उप निरीक्षक, 17 सहायक उप निरीक्षक, 17 प्रधान आरक्षक, 80 आरक्षक एवं 02 अन्य को पुरस्कृत किये गये है।

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के दौरान दिनांक 15.01.2023 को सांकल घाट नर्मदा नदी में डूबते हुए 03 बालकों देख अपनी जान की परवाह न करते हुए साहस के साथ नदी में कूदकर बालकों की जान बचाने वाले श्री मुकेश मल्लाह निवासी ग्राम जगपुरा, थाना बेलखेडा, जिला जबलपुर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इसी प्रकार पुलिस कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी श्री जीवन लाल को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।