Garhkelash Mahadev : रतलाम के प्रसिद्ध गढ़कैलाश महादेव मंदिर में आज सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ रहा है। दूर-दूर से भक्त गढ़कैलाश महादेव के दर्शन करने पहुंच रहे है।
गढ़कैलाश महादेव मंदिर में आज बाबा का श्रृंगार करीब 1 क्विंटल 70 किलो फलों से किया गया है। वहीं आज रतलाम में मोजी शंकर महादेव मंदिर से शाही सवारी निकाली जाएगी, जो कि शहर के कई मार्गो से होती हुई गोपालजी के बड़े मंदिर में पहुंचेगी।
आपको बता दें कि अमृतसागर तालाब के किनारे स्थित प्राचीन श्री गढ़कैलाश महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के श्रृंगार की तैयारी में मंदिर समिति के सदस्य देर रात से जुटे रहे। आज सुबह से मंदिर परिसर में भक्तो का आना शुरू हो गया है, साथ ही मंदिर परिसर हर हर शंभु और ओम् नमः शिवाय के जयकारों से गूंज रहा है।
वहीं आज शाम 4 बजे रतलाम में घांसबाजार स्थित श्री मोजीशंकर महादेव मंदिर से शाही सवारी निकाली जाएगी। जो शहर के कई मार्गो चांदनीचौक, तोपखाना, रानीजी के मंदिर से होते हुए माणकचौक के गोपालजी के बड़े मंदिर में पहुंचेगी।
ये भव्य सवारी विप्लव जैन मित्र मंडल द्वारा आयोजित की जा रही है। वहीं गोपालजी के बड़े मंदिर में हरी-हर कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भगवान भोलेनाथ और भगवान विष्णु के स्वरूपों का प्रतीकात्मक मिलन कराया जाएगा।