एक बार फिर इंदौर में छत गिरने से सिंधी कॉलोनी में 1 की मौत, नहीं थम रहा हादसों का कहर

हाल ही में इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान की छत गिर गई, जिसमें 2 लोग दब गए। हादसा इतना भीषण था कि, एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसों का दौर जारी है। पिछले दिनों ही बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी कई ऐसे हादसे सामने आए हैं जिन्होंने दिल दहला दिया है। अब इस हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, जिसके चलते एक व्यक्ति को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, तो वहीं दूसरे व्यक्ति का शव मलबे में से निकाला गया। बताया जा रहा है कि, छत गिरते ही आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद लोग मौके पर एकत्रित हुए और मृतक एवं घायल को मलबे से बाहर निकाला।

Also Read – Shivraj Cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन पदों पर होगी भर्ती, खुलने जा रहा नया कार्यालय

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सिंधी कॉलोनी में हुए दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय किशनलाल की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक किशनलाल मंदिर में सेवा देने का काम करते थे तो वहीं अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गए हैं।