एक बार फिर लोगों के दिल में उतरी पूर्व सीएम शिवराज की दरियादिली, कहा- चिंता मत करो मामाजी आपके साथ हैं

MP  News : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है। वह आए दिन किसी न किसी की मदद करते रहते है। वहीं हाल ही में एक और मामला सामने आया है। दरअसल, भोपाल (Bhopal) में एक युवक को सड़क पर घायल देख शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और घायल युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि चिंता मत करो मामाजी आपके साथ हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

मामला शुक्रवार की देर शाम को भोपाल का है, रविंद्र भवन के सामने एक बाइक चालक डिवाइडर से टकराकर गिर गया था। यहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गुजर रहे थे। शिवराज ने देखा कि युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है। इसके तुरंत अपने काफिले को रुकवाया, गाड़ी से खुद नीचे उतर गए। घायल युवक को उठाया। इस दौरान सीएम को भी चोट लग गई थी, कपड़े खून से लथपथ हो गए। इन सबकी परवाह किए बगैर शिवराज ने घायल युवक की मदद की। उनसे कहने लगे कि भांजा आप चिंता मत करो मामाजी आपके साथ हैं।

Also Read – MP News: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव शुरू, राघवेंद्र सिंह CM के प्रमुख सचिव ‌नियुक्त

साथ में भेजे आदमी

शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक से कहा कि घबराने की आवश्यता नहीं है। मेरा आदमी आपके साथ जा रहा है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के कपड़ों में भी खून लग गया। शिवराज सिंह चौहान ने घायल को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाया। बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान कई लोगों की मदद कर चुके हैं।