टोल कारोबार में फर्जी जुर्माना बताकर ठग लिए एक करोड़ 21 लाख रुपए

स्वतंत्र समय, कटनी

टोल नाका कारोबार में पार्टनर बनाने का अनुबंध करते हुए कई लोगों से चिटिंगबाजी करने वाले अमित खम्परिया के विरूद्ध संजीवनी नगर थाना में एक और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायत की प्राथमिक जांच, बैंक स्टेटमेन्ट एवं दिल्ली एनएचएआई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अमित खम्परिया, मैनेजर अमित दिृवेदी सहित उसके बंदूकधारियों के विरुद्ध 420, 409, 386, 506, 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जबलपुर टोल प्लाजा के नाम से कंपनी चलाने वाले अमित खम्परिया ने उत्तरप्रदेश के बेलोन टोला प्लाजा का ठेका में पार्टनर बनाने का झांसा देते बुलंदशहर निवासी धनेंद्र सिंह राघव और सचिन गुप्ता से रकम ऐंठ ली। धनेंद्र सिंह राघव और सचिन गुप्ता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि पार्टनरशिप में लिए हुए टोल की अवधि समाप्त होने पर सिक्योरिटी राशि और उसका मुनाफा मांगा तो अमित खम्परिया बोला कि टोल में बहुत पेनाल्टी लग गई है। आप लोगों के रुपए तभी वापस होंगे जब आप दूसरी बार भी टोल का संचालन हमारे साथ करोगे। अमित खम्परिया के कहने पर धनेंद्र और सचिन ने आरटीजीएस के माध्यम से अमित खम्परिया के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में कुल रकम 1 करोड़ 21 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। टोला प्लाजा का काम न मिलने पर दोनों युवकों ने दी हुई रकम वापस मांगी, चिटिंगबाजों ने कह दिया कि तुम लोगों की सारी रकम पेनाल्टी में डूब गई है, अब रुपए वापस नहीं मिलेंगे।

4 जिलों में 14 प्रकरण दर्ज, 30 हजार का ईनामी

अमित खम्परिया हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, बलवा सहित कोर्ट से फर्जीवाड़ा करने के जैसे अनेक गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार है। फरार अमित खम्परिया पर थाना मदनमहल में धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। थाना भेड़ाघाट में बलवा, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। थाना गढा में मारपीट, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। थाना लार्डगंज में महामारी अधिनियम और फर्जी दस्तावेज तैयार करने सहित साजिश रचने का प्रकरण दर्ज है। जिला कटनी के विजयराघवगढ थाना में चोरी, साजिश रचने और अवैध खनन का प्रकरण दर्ज है। जिला उमरिया के थाना मानपुर में मारपीट धमकी के 2 और कोतवाली में हत्या, हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज है। जिला मंडला के थाना खटिया में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा के 2 अपराध दर्ज हैं। दोनों में 5-5 साल की सजा हो चुकी है। इस प्रकरण में पिता, मौसा व रिश्तेदार को बचाने कोर्ट में फर्जी लोगों पेश कर जेल भिजवाया गया था।

पहले भी कर चुका है 2 करोड़ की ठगी

गोपीकृष्ण माहेश्वरी निवासी ग्राम सहसीपुर पोस्ट खम्हरिया जिला भदौही यूपी ने पुलिस को बताया था कि अमित खम्परिया के झांसा में आने के बाद कुंवरपुर टोलप्लाजा के लिए एनएचएआई को 3 करोड़ 38 लाख रुपए जमा कराए गए थे, जिसमें मैने 2 करोड़ 6 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अमित खम्परिया के बताए गए बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा संजीवनीनगर जबलपुर में ट्रांसफर किए थे। उक्त मामले की शिकायत भी बुजुर्ग ने पुलिस से की थी।