स्वतंत्र समय, भोपाल
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा-कांग्रेस की सभाएं हुईं। बड़े चेहरों के रूप में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने तो कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा-दिसंबर से जनवरी तक एक लाख नौकरियां निकालेंगे। उन्होंने दूध पर बोनस देने की भी बात कही।
CM Mohan Yadav बोले- किसानों के जीवन में बदलाव आएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) गुरुवार शाम 4 बजे विजयपुर के अगरा गांव पहुंचे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद 4.22 बजे उन्होंने अपना भाषण शुरू किया और 4 बजकर 37 मिनट पर खत्म कर दिया। उन्होंने सबसे पहले देर से आने के लिए हाथ जोडक़र माफी मांगी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में वोट मांगा। सीएम ने घोषणा की कि आने वाले समय में भाजपा सरकार दूध के ऊपर भी बोनस देगी। उन्होंने गोमाता पर अत्याचार करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना, हेलिकॉप्टर योजना, गेहूं पर बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र किया। इसके बाद कांग्रेस के 30 से 40 साल के शासन की आलोचना की। उनका कहना था कि कांग्रेस के समय गरीबों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिलते थे, बल्कि उनके नेता अपने घरों हेलिकॉप्टर उतारते थे। कांग्रेस के समय अंधेरा रहता था, किसानों को पानी भी नहीं मिलता था।सीएम ने कहा कि क्षेत्र में जो बांध बन रहा है, उससे यहां के किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।
डाकुओं के दम पर जीतती थी कांग्रेस
सीएम ने कहा-कांग्रेस के समय में यहां डाकू घूमते थे। उन्होंने डाकुओं के दम पर अपने लोगों को जिताया। उनका कहना था कि आज मोदी की सरकार पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारती है। सीएम ने दिनभर में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगह जनसभाएं की। सबसे पहले अगरा, फिर गसवानी और शाम 6 बजे कराहल पहुंचकर वॉलीबॉल चौक पर जनसभा की। सीएम ने कराहल ब्लॉक में पनवाड़ा तिराहे से पालीवाल चौक तक रोड शो भी किया।