यादव समाज कोर कमेटी और सहयोगी संगठनों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 11000 पौधे रोपने के कार्य का शुभारंभ पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय जी ने श्रीकृष्ण वन मेंं पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर यादव समाज कोर कमेटी के अध्यक्ष गुलशन यादव ने “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण की टीशर्ट भेंट कर श्रीकृष्ण वन के अभियान का शुभारंभ करवाया, सभापति मुन्नालाल यादव भी उपस्थित हुए।
यादव समाज कोर कमेटी के अध्यक्ष गुलशन यादव, मार्गदर्शक डॉ.आर.डी.यादव,पुरुषोत्तम यादव, आर.सी.यादव इंडेक्स कॉलेज,IG अशोक यादव, डॉ.रमन यादव, प्रमुख पदाधिकारी लखन यादव,राजेश यादव पत्रकार, चैनसिंह यादव, सुभाष यादव, राजेंद्र यादव, अमरसिंह यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव, अनिरुद्ध यादव, उमेश यादव, नितिन यादव, वीरसिंह यादव, MD यादव आदि के नेतृत्व में कोर कमेटी की अनेक टीमें बसों और निजी वाहनों से रेवती रेंज के झोन 8 के सबझोन सेक्टर 83 में सुबह 08:30 बजे से श्रीकृष्ण वन झोन 8 सबझोन 83 पर पहुंचना प्रारंभ हो गई थी। यादव समाज कोर कमेटी ने सर्वाधिक गति से पौधारोपण करते हुए दिन के 11:30 बजे तक ही 11,000 पौधे लगा कर अपना लक्ष्य पूरा कर लिया।
इस अवसर पर यादव समाज के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया,पौधारोपण के समय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिंदाबाद, कैलाश जी जिंदाबाद और जय यादव जय माधव के नारों के साथ पूरा झोन 8 गूंज उठा। 11000 वृक्षारोपण के अपने लक्ष्य की पूर्ति कर लेने पर शहर के प्रबुद्धजनों द्वारा यादव समाज कोर कमेटी के पदाधिकारियों को लगातार बधाईयां दी जा रही है।