एक साल में लाखों का water पी गए अफसर और कर्मचारी

स्वतंत्र समय, भोपाल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी ऑफिस में आरओ लगे होने के बाद भी महज एक वर्ष में करीब 8 लाख का बिसलेरी बॉटल का पानी ( water ) पी जाते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ऑफिस में अधिकारियों, कर्मचारियों के पानी पीने के लिए सभी जगह आरओ लगे हैं। इसके बावजूद दफ्तर में बॉटल का पानी आता था। कई अधिकारी पानी की बोतल घर भी ले जाते थे।

हर महीने 60 से 70 हजार रुपए का water

राजधानी स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी ऑफिस में आरओ लगे होने के बाद भी साल में करीब 8 लाख का बिसलेरी बॉटल का पानी ( water  ) पी जाते हैं। यानी हर महीने 60 से 70 हजार रुपए का पानी एनएचएम द्वारा खरीदा जाता है। यहां जनता के पैसे को पानी में बहाया जा रहा है। एनएचएम मिशन संचालक ने जब देखा कि हर ऑफिस में बिसलेरी बॉटल पहुंच रही है तो उन्होंने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि दफ्तर में सभी अधिकारी कर्मचारी बिसलेरी का ही पानी पीते हैं।

पानी के बोतल घर भी ले जाते हैं अधिकारी

एनएचएम सूत्रों के अनुसार एनएचएम में पदस्थ अधिकारी पानी के बोतले अपने घर ले जाते थे और कहा जाता था कि अधिकारियों के घर पर जो उनसे मिलने आते हैं उनके लिए ले जाया जाता है। यही वजह है कि महीने में करीब 60 से 70 हजार रुपए का पानी खरीदा जाता था। सूत्रों की माने तो कई अधिकारी 5.5 बोतल की पेटी गाडिय़ों में भर कर घर ले जाते थे। विभाग के लोगों ने बताया कि यह सब सिस्टम आपसी मिलीभगत से चल रहा था।

सभी विभागों में लगे हैं ‘आरओ’

एनएचएम में अधिकारियों और कर्मचारियों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां के सभी विभागों में अलग.अलग आरओ लगाए गए हैं। लेकिन कोई भी व्यक्ति यहां तक की छोटे कर्मचारी भी बिसलेरी बोतल का ही पानी पीते नजर आता हैं। धीरे.धीरे यहां लगे आरओ खराब होने लगे थे कई आरओ बंद हो चुके थे। मिशन संचालक ने तत्काल इन्हें सुधारने के निर्देश दिए और अब इन्हें सुधार दिया गया है। सभी अधिकारियों को कहा गया कि अपने ऑफिस में आरओ का पानी उपयोग करें । केवल मीटिंग बैठकों में ही बिसलेरी पानी का उपयोग किया जाएगा।