प्याज के रस का इस्तेमाल बहुत से लोग घरेलू उपचार के रूप में करते हैं प्याज का रस सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है सेहत से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत से लोग घरेलू उपचार आजमाते हैं। घरेलू उपचार के दौरान बहुत सी नेचुरल सामग्री का इस्तेमाल होता है इसमें एलोवेरा हल्दी जैसी चीज शामिल है इसमें प्याज का पानी भी शामिल है प्याज का रस कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसमें विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं।
प्याज के पानी से बालों, त्वचा और सेहत को कई फायदे मिलते हैं।आपको बता दें प्याज के रस में फाइबर होता है।प्याज के रस से ऐसे कौन कौन से फायदे हैं आज हम आपको बताएंगे ।
पाचन के लिए फायदेमंद
प्याज के पानी से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है इसमें पाचन में सुधार आता है कब्ज की समस्या से राहत मिलती है।
Also Read – एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी, CM शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, देखिए पूरी सूची
बालों के लिए फायदेमंद
प्याज का रस बालों के लिए रामबाण साबित होता है क्योंकि यह रूसी को दूर करने का काम करता है। प्याज के रस में सल्फर होता है जो बालों की हर समस्या का इलाज करता है। प्याज के पानी को स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। प्याज के रस को कम से कम आधे घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें फिर जो भी शैंपू आप इस्तेमाल करते हैं। उससे अपने बालों को धो लें। महीने में दो या तीन बार ऐसा करने से आपको आपके बालों में फर्क नजर आएगा।
मुंहासे के लिए फायदेमंद
प्याज के रस में एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। जो की मुंहासे की समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं साथ ही प्याज के रस में विटामिन और मिनरल जैसे पोषक तत्व होते हैं। जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने का काम करते हैं।
कान के लिए फायदेमंद
बहुत से लोगों को कान दर्द की समस्या होती है ऐसी समस्या में प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए। प्याज के रस को गर्म करके कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलेगी।