ऑपरेशन सिंधु : एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भावुक माहौल था, जब ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारतीयों को लाने वाली फ्लाइट पहुंची। लोग विमान से उतरते ही वंदे मातरम्’ और भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे। कई लोगों की आंखें भर आईं, कुछ ने जमीन छूकर आभार जताया। इस्राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया और लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया।
परिवार से मिलकर भावुक हुई एलिया, कहा- अब सुकून मिला
ईरान से भारत लौटी एलिया बतूल बहुत भावुक हो गईं जब वे अपने परिवार से मिलीं। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार बहुत चिंतित था, लेकिन अब यहां आकर राहत मिली है। उन्होंने भारत सरकार और दूतावास का धन्यवाद किया और कहा कि वहां उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, लौटे सैयद मंसूर हुसैन ने कहा कि जैसे ही वे भारत पहुंचे, सबने जमीन को चूमा और भारत सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा, मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं।
जिया कुलसुम का भावुक बयान
ईरान से सुरक्षित लौटीं भारतीय नागरिक जिया कुलसुम ने बताया कि वहां के हालात ठीक नहीं थे और सभी लोग बहुत परेशान थे। उन्होंने कहा कि ईरान की स्थिति खराब हो गई थी, जिससे हम डरे हुए थे। लेकिन भारत सरकार ने हमारी पूरी मदद की और हमें सुरक्षित वापस भारत ले आई। जिया ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वे अपने देश में सुरक्षित और राहत में हैं।
ऑपरेशन सिंधु की सफलता, 290 भारतीय लौटे वतन
शुक्रवार रात ईरान से 290 भारतीयों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा। इनमें ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं। ईरान ने भारत की मदद के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोला, जिससे 1,000 भारतीयों को तीन विशेष विमानों से लाया जा रहा है। यह पहली उड़ान थी। बाकी उड़ानें मशाद और अश्गाबात से दिल्ली आएंगी। भारत सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है।