ऑपरेशन सिंदूर का मनाया जश्न :हाजी मोहम्मद इमरान ने दिया राष्ट्रीय एकता का सन्देश

पहलगाम की जवाबी कार्यवाही के तोर पर भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की जिसके बाद पुरे देश में ख़ुशी की लहार है।हर कोई इसे सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश के लिंक रोड पर संस्कृति बचाओ मंच ने कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमे संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने प्रधान मंत्री और भारतीय सेना की जमकर प्रसंशा की।चंद्रशेखर तिवारी ने आगे कहा की हमें आतंक कि जड़ को पूरी तरह खत्म करना चाहिए ताकि वह खूंटा ही न रहे जिस पर उल्लू आकर बैठें हैं।

मोहम्मद इमरान ने राष्ट्रीय एकता का दिया सन्देश 

सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने एक बयान में कहा कि भारत का हर नागरिक, हर मजहब, हर तबका आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।उन्होंने भारत के प्रत्येक नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म या जात का हो सबसे गुजारिश की है की वो सभी मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़े । साथ ही भारत के युवा को ज्यादा से ज्यादा भारतीय सेना में भर्ती होने कि गुजारिश भी की है। उन्होंने ने इतिहास की बात करते हुए कहा की भारत की आजादी में लाखों हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाइयों ने अपना योगदान दिया था। हमारा हर नौजवान देश की सरहदों की रक्षा करने के लिए तत्पर है। मोहम्मद इमरान राष्ट्र एकता का सन्देश देते हुए ।कहा की देश को जब भी हमारी जरुरत पड़ेगी हम सेवा के लिए तत्पर रहेंगे ।