Operation Sindoor: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, जैश लश्कर के 7 हिज्बुल के 2 ठिकानों पर हमला, 90 आतंकी हुए ढेर

Operation Sindoor: बीते महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 6 मई की रात “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकानों को निशाना बनाकर की गई। भारतीय सेना ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए लिखा, “न्याय हुआ. जय हिंद।” सेना की इस सर्जिकल कार्रवाई को सीमित और सुनियोजित रखते हुए केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिससे किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचा। ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की और “जय हिंद” लिखते हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है और हर नागरिक को सेना के इस साहसिक कदम पर गर्व है।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी के तहत पंजाब राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में अगले 72 घंटे तक एहतियातन सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने यह कदम किसी भी आपात स्थिति से निपटने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। पाकिस्तान सीमा से सटे हरियाणा और पंजाब के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही अंबाला, पठानकोट, हलवारा जैसे प्रमुख एयरबेस पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरबेसों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।